3000 दीपको को रोशन कर दिया मतदाता जागरूकता का सन्देश

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के अंतर्गत प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने लिए के जिला प्रशासन एवं जिलाधीश महोदय के मार्गदर्शन में इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के इंटरैक्ट क्लब एवं ई. एल.सी क्लब ने स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत 3000 दीपको को रोशन कर मध्यप्रदेश के मानचित्र को मतदान मेरा अधिकार स्लोगन से रोशन कर मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया। साथ ही मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छ देवास विषय पर बच्चो ने आकर्षक रंगोली भी बनायीं।

संस्था के प्राचार्य सय्यद मक़सूद अली ने बताया कि प्रार्थना सभा में विद्यालय के 700 विद्यार्थियों ने अपने माता पिता , परिवार के सदस्य एवं मोहल्ले के सदस्यों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी शपथ ली । कार्यक्रम में अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ के अध्यक्ष श्री राजेश खत्री, सचिव दिनेश मिश्रा, रोटरी क्लब अध्यक्ष हेमंत वर्मा, अज़ीज़ कुरैशी , शकील कादरी, विशाल शर्मा, आदित्य दुबे, सुरेंद्र राठौर, भानु प्रताप सिंह सेंधव, मोखीर अली, सहित संस्था सचिव मिर्ज़ा मुशाहिद बैग उपस्थित थे । प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत संस्था के आरिफ मिर्ज़ा , संजय देवल , सदाकत अली , मिर्ज़ा मुशब्बीर बैग आदि ने किया । कार्यक्रम की रूप रेखा इंटरेक्ट क्लब अध्यक्ष कु मिनाज सय्यद ने प्रस्तुत की तथा आभार ई. एल.सी क्लब अध्यक्ष अर्शिया सय्यद ने माना । संपूर्ण आयोजन में संस्था के छात्र शादाब खान का सरहानीय सहयोग रहा ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply