देवास के वरिष्ठ भाजपा नेता ने हमेशा पार्टी के लिये काम किया और पार्टी की विचार धारा पर ही चले। वह भाजपा से पार्षद बन चुके है और अपनी सेवाएं भी वार्ड में दे चुके है वो हमेशा से लोगो की पसंद है साथ कि स्व. महाराज तुकोजीराव पवार के भी करीबी रह चुके है।
लेकिन जब उनके सम्मान और पद की बात आई तो वह सम्मान राजनीति के चलते किसी ओर को दिया गया। जब से ही उनकी पार्टी से नाराजगी थी।
उसी को लेकर उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ने का फैसला किया है।