सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 16 छात्र-छात्राओं का दल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग चैम्पियनशीप 2018 में भाग लेने हेतु रवाना हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता दिनांक 15 नवंबर से 18 नवंबर 2018 तक धु्रव एकेडमी, संगमनेर (महाराष्ट्र) में आयोजित होनी हैं में विद्यालय के अण्डर 14 एवं अण्डर 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। जो कि दिनांक 14 नवंबर को देवास से रवाना होंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके कोच को शुभकामनाएॅं प्रेषित की।