उद्योगपति कैलाश राजानी की दूसरी पुण्यतिथि पर राजानी परिवार ने लगाए वाहनों पर रेडियम के स्टीकर

देवास/ कांग्रेस नेता मनोज राजानी के छोटे भाई उद्योगपति कैलाश राजानी की दूसरी पुण्यतिथि 21 नवंबर 2018 को राजानी परिवार ने पूज्य सिंधु पंचायत के अध्यक्ष शंकर तलरेजा एवं समाज के वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर मक्सी रोड स्थित कृषि उपज मंडी के सामने आने जाने वालों वाहनो पर रेडियम के स्टीकर लगाए जिससे रात में वाहनों के आते जाते समय उनकी चमक से वाहन चालक सावधान हो सके पूर्व में भी राजानी परिवार ने कैलाश राजानी की स्मृति में हेलमेट का वितरण किया था। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं युवाओं एवं अन्य लोगों को हेलमेट बांटे गए थे।

शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश राजानी के बड़े भाई मनोज राजानी ने कहा कि हमारे परिवार में जो घटना घटी हम चाहते हैं कि अन्य किसी परिवार में इस तरह की दुखद घटना नहीं घटे। इसके लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे कि वाहन चालक सावधान रहे सावधानी से वाहन चलाएं। इस अवसर पर सिंधी समाज के एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply