देवास। म.प्र. दृष्टिहीन कल्याण संघ द्वारा संचालित कन्या केन्द्र विद्यालय का अवलोकन देवास की विश्व प्रसिद्ध औद्योगिक इकाई टाटा इंटरनेशनल द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दृष्टिहीन बालिकाओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए टाटा इंटरनेशनल के बिजनेस हेड आशीष झा ने कहा कि हंसना, मुस्कुराना, स्वस्थ रहना सभी का अधिकार है। दिव्यांगता को आप सभी ने अपनी ताकत समझकर कार्य करना हैै। टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड से पधारे बिजनेस हेड आशीष झा, फायनेंशियल हेड राजकुमार मित्तल, नरेन्द्र सिंह, भारतसिंह, अनिता चौहान आदि ने छात्राओं की शिक्षण प्रशिक्षण गतिविधियों को समझा तथा प्रतिवर्षानुसार छात्रवृत्ति वितरण हेतु रूपये 12000 का चेक संस्था को प्रदान किया। उक्त अवसर पर संस्था के संरक्षक बलजीतसिंह सलूजा, अध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष गोपाल पंडित, सहसचिव रामेश्वर जलोदिया, संचालक रमाकांत दुुबे द्वारा अतिथियो को नवीन निर्माणाधीन भवन का अवलोकन करवाकर निर्माण कार्य में वित्तीय सहायता हेतु अनुरोध किया गया जिस पर श्री झा द्वारा सहर्ष सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। आपने कहा कि टाटा इंटरनेशनल हर जरूरतमंद के साथ खड़ा है।
संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा ने कहा कि टाटा इंटरनेशनल के द्वारा समय समय पर हमें जो सहयोग प्रदान किया जाता है वह अभिनंदनीय है। संरक्षक बलजीतसिंह सलूजा ने अतिथियों को संस्था का भ्रमण कराते हुए कहा कि हम यहां इन दिव्यांग बच्चियों में आत्म विश्वास एवं आत्म निर्भरता का भाव पैदा रकते हैं। प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। ब्रेल शिक्षिका शारदा चौधरी द्वारा संस्था का संक्षिप्त परिचय देने के पश्चात केन्द्र छात्राओं द्वारा स्वागत की की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में केन्द्र की प्राचार्य शिल्पा दीवान, संतोष जोशी, श्याम सोनी एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन संतोष जोशी ने किया एवं आभार शिल्पा दीवान ने माना।