सी.आई.ए. के रोप स्कीपिंग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराया

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग चैम्पियनशीप 2018 में 8 स्वर्ण, 9 रजत एवं 8 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता धु्रव एकेडमी, संगमनेर (महाराष्ट्र) में आयोजित हुई थी जिसमें 8 राज्यों के लगभग 100 सी.बी.एस.ई. स्कूलों के करीब 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के अण्डर 14 बालिका वर्ग के टीम इवेंट में कु. अनुष्का राजपूत, आइष्का शर्मा, सृष्टि नाहर व दीक्षा चोहान ने डबल डच स्पीड रीले एवं डबल डच पेयर रीले में क्रमशः प्रथम स्थान अर्जित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार अण्डर 14 बालक वर्ग में कृष्णपाल राणा, अनमोल जैन, मोक्षित राजपूत एवं हर्ष गायकवाड़ ने डबल डच स्पीड रीले व डबल डच पेयर रीले में क्रमशः तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया।
अण्डर 19 बालिका वर्ग में कु. खुशी राणा ने स्पीड स्प्रींट में रजत पदक एवं टीम इवेंट में मित्रा शुक्ला, अनुशा शर्मा, खुशी राणा व शुभिका शुक्ला ने डबल डच स्पीड रीले व डबल डच पेयर स्पीड रीले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया।
इस स्वर्णिम उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने सभी खिलाड़ियों व उनके कोच श्री विनय नायर को बधाई प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply