किड्स कार्निवाल मे रजिस्ट्रेशन के अंतिम दो दिन

देवास। भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकेडमी में रविवार दिनांक 09 दिसंबर 2018 को किड्स कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए बच्चों में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है। भारी संख्या में हुए पंजीयन को देखते हुए कार्यक्रम को लेकर अलग ही उत्साह दिख रहा है। अब रजिस्ट्रेशन के केवल अंतिम दो दिन शेष रह गए है।
कार्निवाल के अंतर्गत दो से ग्यारह वर्ष के बच्चों के लिए विभिन्न आयू समूह में विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। साथ ही फन फेयर, तम्बोा, डान्स फ्लोर, फूड फेस्ट एवं आकर्षक गेम्स का भी आयोजन किया गया है। संस्था डायरेक्टर श्रीमती हैन्सी थॉमस ने बताया कि इस प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों एवं पालकों में अत्याधिक उत्साह नजर आ रहा है। श्रीमती थॉमस ने यह भी बताया कि फनफेयर, तम्बोला, फूड फेस्ट एवं डान्स फ्लोर में भाग लेने हेतु पंजीयन की आवश्यकता नहीं है एवं इसका प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। विभिन्न उम्र समूह में होने वाली इस प्रतियोगिताओं में कुल पुरस्कार राशि 25,000 रखी गई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply