सेनथॉम एकेडमी में आपके बच्चों को मिल सकता है कार्निवाल किंग-क्वीन का खिताब

पंजीयन के लिए आज दोपहर तक का है मौका, गैरपंजीकृतों के लिए भी कार्निवाल में प्रवेश रहेगा नि:शुल्क

देवास। आने वाला रविवार यानि 9 दिसंबर का दिन शहर के उन बच्चों के लिए खास रहेगा जिनमें कुछ कर गुजरने का जुनून है और वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए लालायित रहते हैं। यह अवसर उपलब्ध करा रहा भोपाल रोड स्थित सेनथॉम एकेडमी। सेनथॉम एकेडमी द्वारा एक किड्स कार्निवाल मस्ती मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपके बच्चे न सिर्फ धमाल कर सकेंगे बल्कि उन्हें कार्निवाल किंग और क्वीन का खिताब भी मिल सकता है।
सेनथॉम एकेडमी परिसर में 9 दिसंबर को लगने वाले इस किड्स कार्निवाल मस्ती मेला में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में शामिल होने के लिए पांच अलग-अलग आयु वर्ग में पंजीयन किया जा रहा है। जिसमें 2 वर्ष से लेकर 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए अलग-अलग (2-3 वर्ष, 3-5 वर्ष, 5-7 वर्ष, 7-9 वर्ष, 9-11 वर्ष) आयु वर्ग में लिटिल चैम्पस, द अबेटस, द इनक्रेडेबल, क्राफ्ट निन्जा, कलर विजार्ड आदि गतिविधयां होंगी। इन गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विभिन्न स्तर पर कुल 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार सहित कार्निवाल किंग और क्वीन का खिताब भी दिया जाएगा।

प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पंजीयन
कार्निवाल के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए 2 वर्ष से 11 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन सेनथॉम एकेडमी विद्यालय परिसर में 8 दिसंबर तक सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक किए जा रहे हैं।

किड्स कार्निवाल मस्ती मेला ओपन फार ऑल
किड्स कार्निवाल मस्ती मेला में प्रवेश ओपन फार ऑल रखा गया है ताकि पंजीयन कराने वाले प्रतिभागी तो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर ही सकें, गैर पंजीयनधारी बच्चे अथवा पालक आदि भी इस मेले में नि:शुल्क प्रवेश कर यहां होने वाली गतिविधियों को देखने का आनंद ले सकेंगे। साथ ही वे फन फेयर, डांस सहित स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे। इसके लिए शहर के ख्यातनाम फूड स्टॉलों को आमंत्रित किया गया है जिनके स्टॉल यहां पर लगे रहेंगे। तंबोला, डांस फ्लोर, विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियाें में भी भाग लेने के लिए बच्चों अथवा पालकों को पूर्व पंजीयन अनिवार्य नहीं है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply