फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल दवारा आर्ट एवं क्राफ्ट विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पालकगण तथा अन्य लोगो ने भाग लिया। इसका उद्देश्य अपने बच्चो के साथ बैठ कर कुछ क्रियात्मक कार्य करना तथा उनके भीतर छुपे गुणों को पहचानना ।
विद्यालय की आर्ट एवं क्राफ्ट की शिक्षिका श्रीमती पल्ल्वी जाधव ने बताया की किस तरह से बिभिन्न अंको, अक्षरों, पत्तियों आदि को लेकर खूबसूरत चित्रों का निर्माण कर सकते है। उनके द्वारा पोस्टर कलर से चित्रकारी तथा विभिन्न रंगो के कोन का उपयोग कर मेहँदी बनाना भी सिखाया गया।
इस कार्यशाला को पालको तथा अन्य अथितियो द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा देवकर ने किया।
प्राचार्य श्री पंकज कीटुकले द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद् दिया गया तथा अंत में विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर श्रीमती परिमला श्रीनिवासन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।