देवास। राहगिरी डे के आयोजन में अब शहर के लोगों में उत्साह, उमंग एवं स्वस्थ जीवन शैली की खुशनुमा सुबह का संदेश दे रहा है, स्टेशन रोड से गजरा गियर्स तक आयोजित हुए राहगिरी डे में स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा तथा शहर में स्थापित जिम एवं योगा क्लास, ऐरोबिक्स, डांस क्लास के साथ कबड्डी का मैच आकर्षण केन्द्र रहा। कार्यक्रम में महापौर सुभाष शर्मा, आयुक्त विशालसिंह चौहान ने भाग लेकर लोगों एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आज के आकर्षण में रोड पर स्केटिंग के साथ ही गायत्री परिवार के साथ तिलक लगाकर लोगों का अभिवादन ने भी अपनी छाप छोडी।
इस अवसर पर सिविल लाईन टी आई श्री तनोडिया ने गीतों की प्रस्तुति दी। इसी आयोजन के तहत जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन व पत्रकार इलेवन के मध्य एक मैत्री मैच तुकोजीराव पवार स्टेडियम में हुआ जिसमें प्रथम मैच में पत्रकार इलेवन ने जिला प्रशासन को पराजित किया दूसरे मैच में जिला प्रशासन ने पत्रकार इलेवन को शिकस्त दी। पत्रकार यज्ञदत्त परसाई, राहुल परमार, जितेन्द्र शर्मा, राम मीणा ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन की ओर से आर आई श्री पाटिल, निगम आयुक्त श्री चौहान, लाखन, जावेद, खनिज अधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पत्रकार इलेवन को हराया । पत्रकार इलेवन टीम में अनिल सिकरवार, मयूर व्यास, सौरभ सचान, प्रफुल्ल सोनी, दीपक विश्वकर्मा, राजेश पाठक, राम माल्या, राजेश मालवीय थे।