देवास। श्रीराम नर्सिंग होम का पंजीयन व लायसेंस निलंबन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नर्सिंग होम में सेवाएं जारी रखने का आदेश श्रीराम नर्सिंग होम ताराणी कालोनी देवास को दिया है एवं उसका पंजीयन एवं लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था उसको निरस्त कर दिया है। सीएचएमओ देवास के द्वारा डॉ. एस.एस. मालवीय एवं डॉ. के कल्याणे द्वारा नर्सिंग होम का पुन: निरीक्षण कर कमियों को दूर कर लेने पर 10 दिसम्बर को सेवाएं पुन: जारी करने का आदेश दिया है एवं निलम्बन रद्द कर दिया है।
अब श्रीराम नर्सिंग होम पूर्ववत अपनी सेवाएं जन साधारण को देगा तथा उसकी संचालक डॉ. चारू तिवारी ने भी एक माह का वेेतन शासन के कोषालय में भर दिया है एवं सरकार से एच्छिक सेवा निवृत्ति ले ली है। अत: वे अपने नर्सिंग होम में नियमित रूप से 24 घंटे अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहेगी। डॉ. चारू तिवारी वरिष्ठ सर्जिकल विशेषज्ञ होकर महिलाओं के समस्त आपरेशन करने में निपुण हैं।