सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में इंडियानिका लर्निंग (पूर्व नाम ब्रिटानिका) द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता का संचालन जाने माने क्वीज मास्टर श्री तिताश बनर्जी द्वारा किया गया। श्री तिताश बनर्जी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं की दुनिया में विगत 10 वर्षो से एक जाना माना नाम हैं, जिन्होंने ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ में और पूरे भारत वर्ष में अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया हैं।
उपरोक्त प्रतियोगिता में देवास से कुल 8 विद्यालयों के 54 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम चरण में लिखित परीक्षा के पश्चात् अंतिम चरण में कुल 6 टीमों ने प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के जीत जायसवाल व कनिष्क दुबे ने प्रथम स्थान एवं सारंग नाहर व दिव्यांशु चैधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सरदाना पब्लिक स्कूल के निखिल सौलंकी व अभिषेक गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने इंडियानिका लर्निंग (पूर्व नाम ब्रिटानिका) के श्री तिताश बनर्जी एवं उनकी टीम का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।