पद्मजा स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली

पद्मजा स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई ! रैली अमृत नगर स्थित विद्यालय बिल्डिंग से प्रारम्भ होकर दुर्गा नगर बस्ती, आनंद ऋषि नगर, जवाहर नगर एवं लक्ष्मण नगर होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई ! रैली में लगभग 300 बच्चो एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भाग लिया गया ! रैली के प्राम्भ में पद्मजा स्कूल का बैंड सुमधुर धुन बजाते हुए चल रहा था ! बैंड के पीछे विद्यार्थीगण अपने हाथो में स्वच्छता सम्बन्धी बैनर एवम पोस्टर लेकर चल रहे थे ! रैली का विशेष आकर्षण बैंड एवं वह बैनर रहा जिसमे स्वच्छता के मित्र एवं स्वच्छता के शत्रु विषयान्तर्गत लोगो को सन्देश दिया गया की वे किस तरह स्वयं को गन्दगी से बचाकर स्वच्छता के मित्र बन सकते है ! प्राचार्या डॉ कोमल जैन द्वारा शुभकामनाए प्रेषित करते हुए रैली को प्रांरभ किया गया ! उप प्राचार्य श्री स्वप्निल जैन द्वारा रैली का संचालन किया गया! सभी लोगो द्वारा बच्चो के प्रयास को सराहा गया !

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply