70 वा गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत संस्था ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिथियों द्वारा राष्ट्रध्वज फहरा कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर प्रसन्ना कुलकर्णी साहब एमबीबीएस एमडी एनेस्थीसिया कार्यक्रम अध्यक्ष श्री शेरखान सा. पूर्व छात्र – जिलाध्यक्ष देवास जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक, संस्थापक मध्य प्रदेश रोटी बैंक विशेष अतिथि श्री शकील पठान साहब पूर्व छात्र, नईदुनिया प्रतिनिधि देवास एवं डॉक्टर वसीम उर रहमान गजधर करीम नर्सिंग होम थे।
अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष सैयद अब्दुल बारी, सचिव शब्बीर अहमद, उपाध्यक्ष शाहिद शेख एवं प्राचार्य सुश्री इरफान कुरैशी ने किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों, नागरिकगणों एवं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी । श्री शेरखान साहब ने संस्था की वरिष्ट शिक्षिका मरहूम तस्लीम शेख मैडम को खिराज ए अकीदत पेश की । श्री शकील पठान साहब ने कहां …
बुलंदियों पर पहुंचना कोई बात नहीं बुलंदियों पर ठहरना बड़ी बात है।
कार्यक्रम में संस्था सदस्य हाजी शरीफ शेख, सईद उल हसन, मोहम्मद जमील अहमद, मो. जमील खान, अनवर हुसैन सिद्दीकी गणमान्य नागरिकों में हाजी इब्राहिम, इकबाल गाजी, शमीम अहमद, कमालुद्दीन पटेल, अजीज मंसूरी, मुबारक पठान, रब्बानी भाई आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन नीलोफर मैडम एवं आभार कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने किया ।