वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

संस्था ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह देश भक्ति नृत्य, शिक्षाप्रद नाटिका एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज चौधरी साहब (विधायक हाटपिपलिया देवास), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री खालिक कुरेशी साहब (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मंडलेश्वर) विशेष अतिथि श्री रईस खान साहब (ए एन आई रिपोर्टर देवास), श्री महेंद्र सिंह परमार साहब (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली देवास) एवं श्री राजेश खत्री साहब (अध्यक्ष – अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ देवास) की उपस्थिति में मनाया गया।
अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष सैयद अब्दुल बारी, सचिव शब्बीर अहमद, उपाध्यक्ष शाहिद शेख, कोषाध्यक्ष इश्तियाक शेख, कार्यकारिणी सदस्य जमील एहमद खान, सादिक शेख एवं प्राचार्य सुश्री इरफाना कुरैशी ने किया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती मेघा बंड, श्रीमती सायमा अली, श्रीमती जीनत खान एवं श्रीमती शहाना खान को सम्मानित किया गया एवं विभिन्न गतिविधियों में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों फहद अली, अरबिना, मिस्बा, शिफा शेख, दीपक चौहान, शिवानी बैरागी को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया ।
24 रंगारंग प्रस्तुतियां जिसमें नृत्य, नाटक, कव्वाली अन्य प्रस्तुतियां को उपस्थित संस्था कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, कार्यकारिणी सदस्य सादिक शेख, हन्नान फारुकी गणमान्य नागरिकगण, पालकगण, विद्यार्थीगण ने प्रशंसा की एवं आनंदित हुए ।
कार्यक्रम का संचालन नीलोफर मैडम एवं आभार कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद शेख द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply