देवास टैलेंट सर्च परीक्षा में लोकेंद्र महेले रहे प्रथम

दैनिक भास्कर और सी.जी. ट्यूटोरियल्स के द्वारा आयोजित अनलाइन टैलेंट सर्च परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई।
देवास शहर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ किसी टैलेंट परीक्षा में भाग लिया।
देवास टैलेंट सर्च परीक्षा में 2000 से भी ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
इस अनलाइन टैलेंट परीक्षा को सभी ने अपने मोबाइल फोन पर ही दिया।
इन सभी प्रतिभागियों में से प्रथम 20 को दो लाख की स्कालरशिप दी जाएगी।
लोकेंद्र महेले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकेंद्र एक मध्यम वर्गीय परिवार से है उनके पिता विजय महेले ऑपरेटर हैं। वे अपने बेटे की इस कामयाबी काफी खुश हैं। इसी तरह उदय अग्रवाल ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया व तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दिव्यांश शर्मा, पियुष पवार और सार्थक जोशी रहे।
मुख्य परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 नगद पुरस्कार दिया गया, साथ ही प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी गई।
इसी तरह तनिष्क शुक्ला को, उत्सव पटेल ने पांचवांस्थान प्राप्त किया।
और अन्य क्रमशः अनुष्का शुक्ला, अनघा मटकरी, प्रियांश पांचाल, उत्कर्ष अग्रवाल, सोनम पटेल, अशमित पटेल, मिषिका बिंदल, नमन लोवांशी, प्रिंस कोष्टि, दुर्गेश विजयवर्गीय, ईशमित कौर, दिव्यांश छाबरिया रहे।
उपस्थित विद्यार्थियों को संस्था के डायरेक्टर आशीष गुप्ता जी ने अतिथि श्री विजेन्द्र उपाध्याय जी की उपस्थिति में चेक व सर्टीफिकेट प्रदान किए।
श्री आशीष गुप्ता ने बताया की यह परीक्षा शहर के विद्यार्थियों और अन्य सभी उम्र के लोगो की प्रतिभा खोजने के लिए एक पहल है और आगे भी इसी तरह के प्रयास सी जी ट्यूटोरियल्स करता रहेगा। श्री गुप्ता ने बताया की इस परीक्षा में एप्टीट्यूड आधारित 30 प्रश्न पूछे गए, जिनको प्रतिभागियों ने 20 मिनट में पूरा किया। परीक्षा 150 अंक की थी जिसमें 135 सर्वाधिक स्कोर रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply