सेन थाॅम एकेडमी में 16वाॅं समर्पण दिवस सम्पन्न हुआ

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में नवीन सत्र 2019-20 की शुरूआत समर्पण दिवस के साथ हुई।
इस 16वें समर्पण दिवस की शुरूआत प्रभु वंदना एवं समर्पण संदेशो से हुई। इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में रेवरेंड फादर थाॅमस मेैथ्यू , पेरिश प्रीस्ट- होली ट्रीनिटी चर्च, देवास से रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्था की प्रगति एवं ख्याति की सराहना करते हुए सदैव उन्नतिषील रहने के आषीष दिये। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि षिक्षक ईष्वर के भेजे हुए वे बंदे हैं जिन्हें ज्ञान की ज्योति प्रकाशित करने हेतु इस सृष्टि पर भेजा गया है।
बच्चों के मध्य प्रेम एवं संस्कार डालना शिक्षक का ही कत्र्तव्य है। शिक्षा अर्जन की कोई आयु एवं समय सीमा नहीं है एक शिक्षक को सदैव सीखने-सिखाने का प्रयास करना चाहिए।
ईश्वर पर विश्वास रख अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए। वहीं विद्यालय निर्देशिका श्रीमती हैंसी थाॅमस ने भी अपने उद्बोधन में लेस ब्राउन का उदाहरण देते हुए सभी शिक्षकों से सदैव ऊर्जावान, धेैर्यवान, रचनात्मक एवं अनुशासनप्रिय बने रहने की अपील की। प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने ने भी शिक्षक पद को अतुलनीय बताया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षक श्री बैंजामिन थाॅमस द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती शिला वर्गिस द्वारा माना गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply