रोटरी क्लब ने 250 वाहनों में लगाई रेडियम पट्टी

देवास। 22 अप्रैल सोमवार को रोटरी क्लब देवास द्वारा, इंटरेक्ट क्लब किंडर हाई सेकेंडरी स्कूल के सदस्यों के साथ 250 वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई । इस अवसर पर ट्राफिक टी आय सुप्रिया चैधरी की उपस्थिति से बच्चों में विशेष उत्साह रहा तथा उनके द्वारा रोटरी क्लब के सदस्यों और बच्चों को इस कार्य के लिए सेफ्टी जैकेट भी प्रदान किए साथ ही वहां उपस्थित किसानों को इस कार्य के महत्व को भी समझाया । रोटरी क्लब अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया कि उन वाहनों में जिनमें पीछे बैक लाइट नहीं होती और ना ही रेडियम खासकर ट्रैक्टर ट्राली में रेडियम पट्टी लगाई गई ।
अक्सर ऐसे वाहन रात में ड्राइविंग के दौरान सामने आने वाले वाहन की हेड लाइट के कारण दिखाई नहीं देती है, किंतु रेडियम लगे होने के कारण दिखाई देने से एक्सीडेंट ना होने की संभावना लगभग समाप्त होे जाती है । लगभग 250 वाहनों में रेडियम पट्टियाँ लगाई गई, इसके पूर्व भी रेत मंडी में रोटरी क्लब द्वारा यह कार्य किया जा चुका है ,उस समय भी लगभग 250 वाहनों में रेडियम लगाया गया था । रोटरी क्लब द्वारा अब तक 500 गाड़ियों में रेडियम लगाया जा चुका है और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा । इस कार्यक्रम में इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों के साथ साथ रोटरी क्लब के सचिव हेमंत बक्शी और अन्य सदस्य सुरेश दसानिया, जी.एस.चंदेल, डॉ सुरेश शर्मा , स्वप्निल वर्मा , डॉ जितेंद्र कुशवाह तथा आगामी वर्ष के सचिव समरजीत यादव उपस्थित रहे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply