बड़ी संख्या में सिंधी समाज की महिलाएं श्रद्धालु हुए शामिल
देवास। श्री मोहनधाम मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिंधी समाज की महिला एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महंत स्वामी संतोषदास जी उदासीन के सानिध्य में अलंकार मार्केट के सामने जयप्रकाश मार्ग पर मनाए जा रहे मंदिर के वर्षिकोत्सव शनिवार सुबह आशादीवान का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं रात्रि 8 बजे से बाहर से पधारे संत महात्मा साध्वी परमानंदा जी गोदरा गुजरात, संत हंसदासजी, स्वरूपदासजी रीवा मध्यप्रदेश, साध्वी दिव्या भारती कानपुर युपी, संत मेहरदास दीपू महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से श्रद्धालुओ को मंत्र मुग्ध कर दिया।
खूबचंद मनवानी ने बताया कि सिंधी समाज की आस्था केन्द्र श्री मोहनधाम मंदिर से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आजादी की धराताल से सिंधी समुदाय के प्रमुख आस्था का केन्द्र मोहनधाम मंदिर नवश्रृगारित रूप में स्वामी जी के सानिध्य में आज देखा जा रहा है। मनवानी ने बताया कि कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ। आज 28 अप्रेल रविवार को प्रातः प्रभात फेरी मोहनधाम मंदिर से प्रारंभ होकर तीन बत्ती चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, जवाहर चौक, गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा से होते हुए अलंकार मार्केट मोहनधाम मंदिर पर समाप्त होगी। प्रातः 10 बजे से पाठ साहेब का भोग कार्यक्रम होगा, दोपहर 1 बजे आमजन के लिये भंडारा एवं पलव का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील पूज्य सिंध हिंदू पंचायत अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा एवं पदाधिकारियों, सिंधू युवा संगठन, सिधी महिला मण्डल आदि ने की है।