अत्यंत हर्ष का विषय है की पद्मजा स्कूल की प्रतिभावान छात्राओं प्रीति मोदी, समिता माझी एवं खुशबु दुबे राज्य स्तरीय साइंस ओलिंपियाड परीक्षा सत्र २०१८-१९ के द्वितीय एवं निर्णायक चरण में चयनित हुई ! ज्ञातव्य है की उक्त परीक्षा विज्ञान शिक्षा राज्य संस्थान, जबलपुर द्वारा दो चरणों में आयोजित की जाती है ! द्वितीय चरण के पश्चात पुरे मध्य प्रदेश से केवल तीस छात्रों का चयन पुरुस्कार के लिए किया जाता है !
उल्लेखनीय है की समस्त देवास जिले से मात्र पद्मजा स्कूल की उक्त तीनो छात्राओं का चयन अंतिम सूची में हुआ है ! इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ कोमल जैन, उपप्राचार्य श्री स्वप्निल जैन एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा तीनों छात्राओं को बधाई दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई !!