पद्मजा स्कूल की तीन छात्राओं को मिला सुयश

अत्यंत हर्ष का विषय है की पद्मजा स्कूल की प्रतिभावान छात्राओं प्रीति मोदी, समिता माझी एवं खुशबु दुबे राज्य स्तरीय साइंस ओलिंपियाड परीक्षा सत्र २०१८-१९ के द्वितीय एवं निर्णायक चरण में चयनित हुई ! ज्ञातव्य है की उक्त परीक्षा विज्ञान शिक्षा राज्य संस्थान, जबलपुर द्वारा दो चरणों में आयोजित की जाती है ! द्वितीय चरण के पश्चात पुरे मध्य प्रदेश से केवल तीस छात्रों का चयन पुरुस्कार के लिए किया जाता है !
उल्लेखनीय है की समस्त देवास जिले से मात्र पद्मजा स्कूल की उक्त तीनो छात्राओं का चयन अंतिम सूची में हुआ है ! इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ कोमल जैन, उपप्राचार्य श्री स्वप्निल जैन एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा तीनों छात्राओं को बधाई दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई !!

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply