ज्ञान सागर अकादमी देवास का सीबीएसई का बारहवीं का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

ज्ञान सागर अकादमी देवास का सीबीएसई का बारहवीं 2018 -19 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
जिसमे विज्ञानं संकाय में प्रथम स्थान अक्षय पांडे 93 .4 %, द्वितीय अंकित पांडे 90 .2 %, तृतीय आकाश पटेल 89 .4% रहा।
वही जीव विज्ञानं संकाय में प्रथम स्थान सेजल खत्री 90 %, द्वितीय जागृति माली 89 %, तृतीय चेतन शर्मा 81 .4 % रहा।
साथ ही वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान मान्या वर्मा 90 %, द्वितीय प्रिंसी पुरावत 88 %, तृतीय संस्कृति त्रिपाठी 87 % रहा।
साथ अन्य छात्र छात्राओं ने अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की..विद्यालय परिवार ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की
कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply