मतदान का निशान दिखाकर करवाएं निशुल्क दंत परीक्षण
देवास। लोकतंत्र के महापर्व में इंडियन डेंटल एसोसिएशन देवास ब्रांच ने एक अनूठी पहल की है। एसोसिएशन ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये यह पहल की है कि 19 मई को मतदान करने के पश्चात 20 मई को अपनी उंगली पर लगा मतदान का निशान दिखाकर अपने इंडियन डेंटल एसोसिएशन सदस्य के क्लिनिक पर जाकर अपना निशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श ले सकते हैं। एसोसिएशन के सदस्यों ने आमजन से अपील की है कि वे मतदान अवश्य करें।