उत्कृष्ट रहा पद्मजा स्कूल का परीक्षा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं का पद्मजा स्कूल का परिणाम 100% रहा एवं कक्षा 12 वी का परिणाम 95% रहा।
कक्षा दसवीं में 9 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर एवं 33 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए। 90 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
कक्षा बारहवीं में 16 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए। 105 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

कक्षा 12 वी कॉमर्स संकाय की छात्र मिनाक्षी शर्मा ने 93.8% लाकर जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या डॉ कोमल जैन एवं उपप्राचार्य श्री स्वप्निल जैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा की सभी ने अपनी मेहनत व लगन से अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम गौरवांवित किया है। प्राचार्या, उपप्राचार्य एवं विद्यालय स्टॉफ ने विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply