देवास। हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम में सरस्वती ज्ञानपीठ उ.मा.वि. देवास हाई स्कूल का कुल परीक्षा परिणाम 86.36 प्रतिशत रहा जिसमें 23 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 13 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार हायर सेकण्डरी का कुल परीक्षा परिणाम 82.19 रहा जिसमें 32 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 19 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी में पुष्पांजल द्विवेदी 95 प्रतिशत, निकिता केलवा 91.8 प्रतिशत, निकिता चावड़ा 85.6 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुए। हायर सेकण्डरी में प्रथम श्रेणी में मयंक त्रिपाठी 85.2 प्रतिशत, कोमल शर्मा 79.8 प्रतिशत, अर्चना राठौर ने 79.6 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विद्यालय संचालक प्रेमनाथ तिवारी , प्राचार्य सुषमा निगम एवं उपप्राचार्य कमल पंवार, राजन तिवारी, प्रधनाध्यापिका उषा मेहता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।