विचारों की लड़ाई थी अब मिलकर करेगें काम

बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद महेंद्र सोलंकी ने कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी प्रहलाद टिपानिया जी के गृह गाँव लुनियाखेड़ी पहुंचकर मुलाकात की। साथ ही पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
टिपानिया जी से सोंलकी बोले कि चुनाव में विचारों की लड़ाई थी अब हम दोनों मिलकर क्षेत्र के लिये काम करेंगे।
वेसे टिपानिया जी कबीर भजन गायक होकर समाज और क्षेत्र के लिये सम्माननिय भी है। चुनाव प्रचार के दौरान भी दोनो की मुलाकात हुई थी जब भी सौलंकी ने टिपानिया जी से आशीर्वाद लिया था।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply