आज चारो तरफ JCB ही JCB है सवाल है कि रायता फैला कहाँ से ?
जबाब है कि राजस्थान के एक MP ने अपने एक विवादित भाषण में कह दिया की आज बेरोजगारी इतनी बढ़ चुकी है कि कहीं पर JCB से खुदाई भी हो तो उसको देखने हजारों लोग इकट्ठा हो जाते है।
बस इसके बाद से सारा मेल्ट डाउन शुरू हुआ।
उसके बाद बबाल और मचा जब सनी लियोन ने एक अपना फोटो JCB के साथ Twitter A/c पर लगा दिया। जिसको मिलियन से अधिक लोग लाइक कर चुके है। उस फोटो ने और आग में घी का काम किया ।