देवास। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 हेतु नगर निगम द्वारा तैैयारिया प्रारंभ की गई है। महापौर सुभाष शर्मा द्वारा तैयारियों के संबंध में आयुक्त के द्वारा सफाई कार्य व्यवस्था में तैनात वार्ड प्रभारियों सहित वार्ड दरोगाओं की संयुक्त आवश्यक बैठक निगम प्रशासनिक भवन के मीटिंग हाल में की गई। जिसमें प्रत्येक वार्ड प्रभारी एवं दरोगाओं से पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से गहन समीक्षा कर आवश्यक सुधार एवं सफाई कार्यो में और कसावट लाने हेतु मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की मानीटरिंग, डाक्यूमेंटेशन की समीक्षा प्रति तिमाही में होगी। इस हेतु देश में 10 वें नम्बर पर आने के लिये की गई मेहनत सफाई कार्य व्यवस्था को यथावत रखना होगी। इस हेतु निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों को संयुक्त प्रयास कर शहर को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाए रखना होगा। महापौर द्वारा बैठक में गीले सूखे कचरे की समीक्षा करने पर ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो के लोगों में इसके प्रति जन जागरूकता अधिकाधिक फैलाना होगी। पिछड़ी एवं तंग बस्तियों, शहरी क्षेत्रों के वार्डो मेंं इसकी सतत निगरानी भी कर लोगों को घरों घर समझाईश देना होगी। उन्होंने आगे कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में लोगों से सीधा संवाद एवं संपर्क बनाए रखना होगा। बैठक में महापौर ने सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों पर स्पाट फाईन की समीक्षा केे उपरांत कहा कि जो लोग सार्वजनिक स्थलों, खुले में कचरा फेंककर शहर को गंदा करते है उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही में तेजी लाएं। महापौर नेे सार्वजनिक शौचालयों की भी जानकारी ली तथा आम नागरिकों की सुविधाओ हेतु इनकी भी सफाई प्रतिदिन होना अनिवार्य करें। बैठक में महापौर ने कहा कि घरों घर कचरा संग्रहित गाडी के समय पर पहुंचने, जो कचरा पाईंट समाप्त किए जा चुके हैं वहा पर निगम की भूमियों पर फेंसिंग कर निगम स्वामित्व के सूचना पत्र लगाएं। जिन गार्डनों में कम्पोट पीट नहीं बनें है उन गार्डनों में कम्पोस्ट पीट बनाने के निर्देश के साथ ही मुख्य चौराहों, मार्गो की सफाई करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने वर्षाकाल के पूर्व नाला नालियों की सफाई की भी वार्डवार गहन समीक्षा की गई। बैठक में निगम अपर आयुक्त आर पी श्रीवास्तव, उपायुक्त अजयसिंह चौहान, सहायक यंत्री मो. हनीफ शेख, उपयंत्री सौरभ त्रिपाठी, मुशाहिद हन्फी, विजय जाधव, दिनेश सिसोदिया, आर के शर्मा, दिनेश चौहान, प्रवीण पाठक, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार, शफीक खान, हरेन्द्र सिंह ठाकुर, अनिल खरे आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Posts '
10 FEB
हमारी सरकार का संकल्प है हर हाथ को काम, हर खेत को पानी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
हमारी सरकार का संकल्प है हर हाथ को काम, हर खेत को पानी:...
10 FEB
अमलतास विश्वविद्यालय में एचएमपीवी कार्यशाला संपन्न
अमलतास विश्वविद्यालय में एचएमपीवी कार्यशाला...
09 FEB
महाकुंभ स्नान के साथ निकली भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा
महाकुंभ स्नान के साथ निकली भव्य ऐतिहासिक कलश...
06 FEB
अमलतास विश्वविद्यालय में कैंसर जागरूकता पर विशेष व्याख्यान आयोजित
अमलतास विश्वविद्यालय में कैंसर जागरूकता पर विशेष...