सुरक्षा की मांग को लेकर दूल्हा पहुंचा एसपी ऑफिस

पीपलरावां में हुई घटना के बाद एनाबाद के दूल्हे ने अभा बलाई महासंघ के साथ सौंपा ज्ञापन
देवास। दलित समाज के शादी समारोह जुलूस के दौरान पथराव, लड़ाई का भय इस प्रकार प्रकट हो गया है कि अब शादी के पहले दूल्हे को भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सोनकच्छ तहसील के ग्राम एनाबाद का सामने आया। जहां एक दलित दुल्हा अपनी शादी समारोह के पूर्व अभा श्री बलाई महासंघ के बैनर तले पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचा। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक को बताया कि भगवानसिंह पवार का विवाह 3 जून को सोनकच्छ तहसील के ग्राम एनाबाद मे होना है। विवाह के पूर्व रात्रि मे मंदिर में जाकर श्रीराम भगवान के दर्शन कर घोड़ी पर बैठकर जुलूस के रूप बारात निकलेगी, किंतु आए दिन घटित हो रही घटनाओं के कारण दलित समाज में भय का माहौल व्याप्त है। परमार ने बताया कि विवाह के दौरान किसी भी प्रकार की घटना उत्पन्न ना हो, इसलिए विवाह समारोह के दौरान पुलिस सुरक्षा बल ग्राम एनाबाद में उपलब्ध कराया जाए, जिससे विवाह शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके व किसी प्रकार की जनहानि ना हो। ज्ञापन देते समय सुभाष गेहलोत, विजेन्द्रसिंह राणा, प्रदीप मालवीय, कुंदन मालवीय, संदीप सुन्हेल, विक्की मालवीय, सुभाष सुन्हेल, धीरज मालवीय, जीतू मालवीय सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply