देवास। औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आईटीआई)टोंकखुर्द में पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काउंसलर डिंपल शर्मा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा स्टे्रस मेनेजमेंट, टाईम मैनेजमेंट, स्टेज फियर के साथ साथ अपने मन के डर को समाप्त करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
आपने बताया कि जब तक हम अपने मन से डर को नहीं निकालेंगेे तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते आगे बढऩेे के लिये सबसे पहले हमें अपने आप को मजबूत करना होगा। आपने जीवन को संयमित करने तथा जीवन में प्रगति करने के गुर भी बताए। शिविर में लगभग 60 प्रशिक्षाणार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगीता सोलंकी ने किया।