कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से निकाली रैेली
देवास। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से इंदौर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस एण्ड टेक्नालॉजी ( आईआईएसटी) / फार्मेसी (आईआईपी)एवं मैनेजमेंट(आईआईएमआर) (राऊ -पीथमपुर रोड )इंदौर द्वारा 2 जून को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रात 9 बजे राइड्स ऑफ राइडर्स गु्रप के लगभग 100 बुलेट राइडर्स एवं 12 महिला राइडर्स की रैली निकाली । सामाजिक कार्यकर्ता कपिल व्यास ने बताया कि रैली को जिलाधीश श्रीकांत पाण्डेय,पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, निगम कमिश्रर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी,जिला पंचायत सीईओ शीतला पाटले, आईआईएसटी कॉलेज इंदौर के डायरेक्टर जनरल अरूण एस भटनागर(पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त) ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधीश श्री पाण्डेय ने कहा कि इस प्रयास से यदि किसी एक व्यक्ति की भी जान बचती है तो यह प्रयास सफल होगा। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से कहा कि ट्राफिक के नियमों का पालन करेंं तथा हेलमेट पहनकर अपनी जान बचाएं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें। जागरूकता रैली एबी रोड, भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, एम जी रोड से सियाजी द्वार पर पहुंची । समापन अवसर के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर, विशेष अतिथि एसडीएम जीवनसिंह रजक,प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार थे। कार्यक्रम में बुलेट राइडर्स को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। संस्था डायरेक्टर जनरल अरूण एस भटनागर ने यातायात नियमों की उपयोगिता बताई तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील आमजन से की तथा गौतम बुद्ध की उक्ति का हवाला दिया कि -अगर अपने को प्यार करते हो तो अपने को सुरक्षित रखो ।
कार्यक्रम में छात्र एकता परिषद एवं जिला प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संंचालन जमील खान ने किया तथा आभार राजेश वर्मा ने माना।