देवास की सभी तहसीलों सहित 2707 घरों में गृह गृह गायत्री महायज्ञ उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक सम्पन्न
जिला जेल देवास में भी 450 बन्दी भाईयों ने श्रद्धापूर्वक यज्ञ किया ओर गायत्री मंत्र को जीवन में उतारने का संकल्प लिया
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संपूर्ण भारत में एक साथ एक समय में गायत्री परिवार का एक विराट आध्यात्मिक प्रयोग युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी के महानिर्वाण दिवस 02 जून को प्रात: 09 से 12 बजे के बीच गृह गृह गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया जिसमें खूब उत्साह देखने को मिला ।
समाज में छाई हुई विकृतियों, दुष्चिंतन को निरस्त करने एवं सत्प्रवृत्ति संवर्धन हेतु सामूहिक प्रयास किया गया जिसमें 2707 घरों में गृह गृह गायत्री महायज्ञ हुए । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि देवास जिले को 1100 घरों का लक्ष्य मिला था किन्तु परिजनों की जागरूकता, उत्साह एवं श्रद्धा ने इस आंकड़े को 2707 में बदल दिया जो कि देवास के इतिहास में पहला इतना बड़ा प्रयोग हुआ । आमजन ने सरल एवं सर्वोपयोगी गायत्री हवन विधि पुस्तक से यज्ञ किया तो कई श्रद्धालुओं ने यू ट्यूब पर भी वीडियो द्वारा भी इस विधा को आसानी से सम्पन्न किया, जिसे मोबाइल पंडित का नाम दिया गया था जो खूब लोकप्रिय हुआ । गृह गृह गायत्री महायज्ञ में यजमानों ने दक्षिणा के रूप में अपने जीवन की बुराई त्यागने का एवं एक अच्छा संकल्प लिया जो जीवन को सतमार्ग पर प्रेरित करेगा।
युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ने जिले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला जेल में जेलर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी के साथ सभी बन्दी भाइयों ने भी गायत्री महायज्ञ में आस्था पूर्वक आहुतियां प्रदान की एवं बन्दी भाइयों को यज्ञ के साथ साथ नशा मुक्ति के सूत्र दिए तथा गायत्री मंत्र लेखन कापियां भी भेंट की गई ।
कार्यकर्ताओं के उत्साह से देवास शहर एवं तहसील से 1460, खातेगांव 270, हाटपीपल्या 600, कन्नौद 119, कांटाफोड़ 108, सोनकच्छ 150, उदयनगर के 50 घरों में गृह गृह गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुए । गृह गृह गायत्री महायज्ञ प्रचार समिति के रमेशचन्द्र मोदी, महेश आचार्य, राजेन्द्र पोरवाल, गिरीश गुरु, डॉ. राजेन्द्र व्यास, हरिप्रसाद पांडेय, देवीशंकर तिवारी, रमेश चंद्र मेहता, गेंदालाल तिवारी, पुष्करलाल गुप्ता ने इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के सभी परिजनों का आभार व्यक्त किया ।