मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे बिजली आउटसोर्स कर्मचारी

देवास। बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन के प्रदेेश अध्यक्ष शिव राजपूत ने बताया कि 2 जून को बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन की प्रांतीय बैठक चिनार पार्क भोपाल में रखी गई थी जिसमें संगठन के पदाधिकारी एवं संगठन के कार्यकर्ता व कर्मचारियों ने अति महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसम निकाले गए मध्य प्रदेश के समस्त बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को पुन: यथावत स्थान पर नौकरी पर रखा जाए। मध्य प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार समस्त बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द से जल्द नियमितीकरण किया जाए। 11 जून मंगलवार को प्रदेश के समस्त बिजली आउट सोर्स जिला अध्यक्षों के द्वारा अपने जिले के जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही बताया कि 30 जून तक यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 06 जुलाई को प्रदेश के समस्त बिजली आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी समस्त जवाबदारी कंपनी, शासन, प्रशासन की रहेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply