शनि मंदिर जवाहर नगर में धूमधाम से मना शनि जन्मोत्सव

द्वारका मंत्री एवं आकाश अग्रवाल ने भजनों से किया मन्त्र मुग्ध
शनि चालीसा ओर भजन संध्या हुई
देवास। सोमवार को शानि जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जवाहर नगर स्थित श्री साई मंदिर परिसर मे शनि शिंगणापुर जैसे शनिधाम मे प्रात: कालीन अभिषेक आरती दोपहर 12 बजे जन्म समय पर आरती की गई । रात्रि 7.44 पर शनि भगवान की महाआरती सम्पन्न की गई, पश्चात आकाश अग्रवाल एवं साथियो द्वारा सुंदरकांड, शनि चालीसा पाठ ओर भजनों की प्रस्तुति प्रारम्भ हुई । अपने शिष्य आकाश अग्रवाल को आशीर्वाद देने पधारे भजन गायक द्वारका मंत्री ने शनिदेवा दीजो प्यार हो हम आये तेरे द्वार भजन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही कृष्ण भजनों पर नृत्य करा कर सभी को आनंदित कर दिया। देर रात्रि तक सैकडों भक्त भजन संध्या का आनंद लेते रहे। भजन गायक अनूप जैन ने भी प्रस्तुति दी। साथ ही माहप्रसादी भी वितरित की गई । इस अवसर पर श्रीमन्त विक्रमराव पवार, ओम जोशी, गणेश पटेल, विमल शर्मा, चिंटू रघुवंशी, संतोष विजयवर्गीय, प्रेम चौधरी, गणेश दुबे, राजकुमार सोलंकी, अभिषेक लाठी, राजू मल्होत्रा, दीपक टंकराय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। आभार साँई मन्दिर समिति जवाहर नगर ने व्यक्त किया। साथ ही देवास शहर के सभी भक्तजनो से निवेदन किया कि शनि शिंगणापुर की जैसे शनि मंदिर में दर्शन हेतु जवाहर नगर देवास में जरूर पधारे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply