देवास ट्रफिक व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर लोगो ने दिए 0 नंबर

देवास/ सोशल मीडिया पर एक सर्वे किया गया जिसमें देवास के लोगो से यह पूछा गया था कि “देवास की ट्रैफिक व्यवस्था को आप 10 मे से कितने अंक देगे।”
जबाव में कई लोगो ने 0 नबंर दिए। किसी ने 2 किसी ने 3 ओर 5 भी दिए। वही कई लोगो ने ट्रफिक व्यवस्था को लेकर अपने दिल की बात भी कही। जिसमे से कुछ लोगो की मन की बात इसप्रकार है।

– देवास के यातायात की व्यवस्था देवास के नागरिको को परेशान करने वाली है, देवास के चारो तरफ बैरिकेट वाली व्यवस्था सबसे दुख़दायी व्यवस्था है- आंनद गुप्ता

– नंबर की जरूरत ही नही है
नंबर देकर जीरो का भी अपमान करना होगा- विजेंद्र जोशी

– अभी भी सयाजी द्वार वाला क्रॉसिंग बंद है जिससे कोठारी तिराहे पर यातायात का दबाव बना हुआ है पता नही इसके पीछे क्या सोच है लोग बेधड़क रोंग साइड आ रहे है। वैसे भी देवास में ट्राफिक कंट्रोल का मतलब रास्ता बंद करनॉ भर है बस – भावेश कानूनगो

– आज 2 साल से तो सर्विस रोड ही बना रहे है, पता ही नहीं लगता सर्विस रोड है या पार्किंग चारों तरफ अतिक्रमण है और कुछ बोलो तो नेतागिरी 0 से नीचे कोई नंबर हो बताना – पंकज तलरेजा

– पूरे 10 अंक, ऐसी दुर्लभ ट्राफिक व्यवस्था देश मे कही भी नजर नही आएगी। तो अंक पूरे बनते ही है। – उदय सिंह पवार

-माइनस में जो भी आंकड़ा हो वो कम ही होगा। कमाल की व्यवस्था है भाईसाब। पूरे देश में ऐसी कही नहीं है। पूरा ट्रॅफिक उल्टी दिशा में चलता है। जिम्मेदार सभी है। जब यह व्यवस्था बनाई गई कोई विरोध ही नहीं हुआ। कमाल की बात है। सारे मुख्य रास्ते शहर के भीतर जाने के बाधित है। सब यू टर्न। सबसे प्रमुख मार्ग स्टेशन रोड की जो व्यवस्था है वो अद्भुत है। – भुवनेश्वर कोमकली

-आपने प्रश्न गलत पूछ लिया श्रीमान जी व्यवस्था है क्या देवास में मुझे ऐसा कहीं लगता तो नहीं है – मनीष बैरागी

– पब्लिक के लिये की प्रशासन के लिये पूछा है- प्रतीक गुप्ता
– मेडम चौधरी को पूरे 10 अंक – आनंद सिंह
– देवास स्पीड ब्रेकर का भी सर्वे करवाना चाहिए- अभिताभ जोशी
– यहाँ ट्रैफिक तो है, पर व्यवस्था नही – सिद्धार्थ झाला
– ट्रफिक वाले खुद हेलमेट नही लगाते ओर दुसरो से आशा करते है वेस चालान काटने में मास्टर है- राजेश वर्मा
मतलब साफ़ है कि देवास के लोग यहां की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कही न कही असन्तुष्ट है। जिसके लिये प्रशासन को एक अच्छा प्लान बना कर उसे सुचारू रूप से चलाना चाहिए। वही ट्रफिक वाले चौराहो पर ट्रफिक लाइट की व्यवस्था करवाना जरूरी है। ताकि एक्सिटेन्ट की संभावनाएं कम हो।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply