निगम सभापति पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

देवास। 22 मई को पार्षद व नगर निगम सभापति अंसार एहमद हाथीवाले पर जानलेवा हमले की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, आरोपियों से 315 बोर का एक देसी कट्टा, 32 बोर की देसी पिस्टल मय 4 जिंदा राउण्ड एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नगर अधीक्षक अनिलसिंह राठौर ने बताया कि 22.5.2019 की रात्रि में करीब 10.15 बजे भाजपा पार्षद एवं निगम सभापति अंसार एहमद हाथीवाले को जान से मारने के उद्देश्य से राधागंज स्थित उनके निवास के सामने मोटर सायकल पर आए दो बदमाशों में से पीछे बैठे बदमाश ने अंसार एहमद के उपर गोली चलाई थी, लेकिन वे बाल बाल बच गए।
इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी तथा सूचना मिलने पर देवास शहर के पुलिस अधिकारी व फोर्स मोके पर पहुंचा और फरियादी अंसार एहमद पिता मुश्ताक अहमद निवासी 42 राधागंज देवास की रिपोर्ट पर धारा 307,34 भादवि को अपराध अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। बीच शहर में हुई इस गंभीर घटना को देेखतजे हुए पुलिस ने जिला अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर भी मौकेे पर पहुुंचे थे और घ्ज्ञटना स्ािल पर ही उनके द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अनिलसिंह राठौर एवं थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी को अज्ञात हमलावरों को पकडने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों को पकडने के लिए एक टीम का गठन नगर पुलिस अधीक्ष्ज्ञक अनिलसिंह राठौर के नेतृत्व में किया गया था एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये के ईनाम की उद्धघोषणा भी की गई थी। निगम सभापति पर हुए हमले की गंभीर घटना को चुनौती मानते हुए पुलिस ने प्रकरण में विवेचना प्रारंभ की और फरियादी अंसार एहमद के घर से आने जाने वाले रास्ते में करीब 40 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। जिसमें पुलिस को दो व्यक्ति मोटर सायकल पर अंसार अहमद की टाटा सफारी क्रमांक एम पी 41 बीसी 3555 का पीछा करते हुए दिखाई दिए। पुलिस को प्रारंभिक विवेचना में एवं मौके पर उपस्थित साक्ष्ज्ञियों से यह भी ज्ञात हुआ कि घटना मेें अज्ञात हमलावरों ने ग्रे कलर की बिना नम्बर की हीरो होण्डा शाईन मोटर सायकल का उपयोग किया था। पुलिस की टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी सेे तलाश की गई और मुखबीर तंत्र को मजबूत किया गया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंसार अहमद पर गोली चलाने की घटना राहुल पवार निवासी रालामण्डल, देवास और विनित गुप्ता निवासी विजय नगर देवास ने की है। मुखबिर की सूचना को आधार बनाकर पुलिस टीम ने उक्त दोनों की तलाश की तो दोनों घर पर नहीं मिले और जानकारी लेने पर पता चला कि घटना के बाद सेे ही दोनों घर से गायब हैं। इस पर थाना प्रभारी तारेश सोनी द्वारा अपनी टीम के साथ भोपाल, उज्जैन, आगर मालवा सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल पिता गजराजसिंह पंवार उम्र 24 वर्ष व नितिन पिता संतोष गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी विजय नगर को मक्सी शाजापुर केे पास एबी रोड स्थित एक ढाबेे से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो दोनों ने अंसार एहमद के उपर गोली चलाने की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि दोनों ने बस स्टेण्ड से निगम सभापति अंसार एहमद की टाटा सफारी कार का पीछा किया। मोटर सायकल विनित गुप्ता चला रहा था और राहुल पीछ बैैठा था। अंसार एहमद राधागंज स्थित घर के सामनेे गाडी से उतरे तो विनित गुप्ता उनके पास मोटर सायकल ले गया और राहुल ने 315 बोर के देशी कट्टे से अंसार एहमद के उपर फायर कर दिया और वहां से तेज गति से मोटर सायकल लेकर बायपास की और भाग गए। दोनों आरोपियों ने यह भी बताया कि इस घटना में सहयोगी तीसरे आरोपी मनीष सोनी पिता पंढरीनाथ सोनी उम्र 33 वर्ष निवासी मुखर्जी नगर ने उनका सहयोग किया। मनीष सोनी ने घटना के पहले अंसार एहमद के आने जाने के मार्ग की रेकी की औैर अंसार एहमद के कस्साबान मस्जिद से घर के लिये निकल जाने की सूचना आरोपी राहुल और विनित को दी और उसके बाद मनीष सोनी आरोपियों के पीछे पीछे बायपास पहुंचा और नागूखेडी बायपास से दोनों को लेकर अपने घर मुखर्जी नगर पहुंचा। अगले दिन मनीष सोनी ने दोनों को ट्रेन में बैैठाकर भोपाल रवाना किया। घटना में प्रयोग की गई ग्रे कलर की होण्डा शाईन मोटर सायकल मनीष सोनी और राहुल सोनी ने आष्टा से चुनाई थी। प्रकरण में तीनों आरोपी राहुल, विनित और मनीष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 315 बोर देश कट्टा मय जिंदा राउण्ड, एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 4 जिंदा राउण्ड एवं काले रंग की होण्डा शाईन मोटर सायकल क्रमांक एम पी 13ईयू2110 एवं घटना में प्रयोग की गई्र बिना नम्बर की ग्रे कलर की होण्डा शाईन मोटर सायकल जप्त की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों नेे बताया कि उनके द्वारा देवास में वर्चस्व व दबदबा कायम करने के लिये निगम सभापति अंसार एहमद पर गोली चलाई गई । संभावना है आरोपियों के और भी सूत्र हो सकते हैं जिन पर पुलिस द्वारा आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विवेचना की जाएगी।
उक्त अपराधियों को पकडने के लिये थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी, महेन्द्रसिंह परमार, थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम के सदस्य सउनि शकील कुरेशी, प्रआर मनोज पटेल, आरक्षक संतोष रावत, जितेन्द्र दुबे, देवेन्द्रसिह, शैलेन्द्र राणा, सुनील देथलिया, भानुप्रतापसिंह, शिवप्रतापसिंह सेंगर, सचिन चौहान, महेन्द्र राव, नवीर पटेल, निलेश चौधरी, माया तुलसकर का सराहनीय योगदान रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply