टीवीएस का महालोन एवं एक्सचेंज मेला – कई लोगो ने लाभ लिया इस मेले का

देवास/ एलएनबी क्लब एबी रोड पर 5 जून 2019 से 8 जून 2019 तक टीवीएस का महा लोन एवं एक्सचेंज मेला चल रहा है जिसमें कोई भी पुरानी गाड़ी लाए और नई गाड़ी ले जाएं वो भी बिना किसी डाउन पेमेंट पर…. साथ ही कोई भी टीवीएस वाहन की खरीदी पर एक चांदी का सिक्का बिल्कुल फ्री में पाएं। उसके साथ 9999/- की बचत भी पाएं।
इस मेले का लाभ अभी तक 30 लोगो ने उठाया और अपनी मनपसन्द गाड़ी लेने का अवसर पाया।
उसके साथ ही साथ एक्सचेंज बोनस 2500/- का फायदा भी पाए….वही बिना एक्सचेंज की गाड़ी पर कम से कम 5999/- के डाउन पेमेंट कर पर कम ब्याज दर 3.99 % पर गाड़ी ले जाएं। वही 0 प्रोसेसिंग फीस का फायदा भी पाए। मेले के फायदे के अंतिम दो दिन शेष हे। यह जानकारी सुनील डोडिया ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply