देवास। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत स्वच्छ होटल, स्वच्छ हॉस्पिटल, स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ रहवासी संघ, स्वच्छ बाज़ार संघ आदि की रैंकिंग की जाना है, इसी संबंध में 7 जून को निगम आयुक्त नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा रहवासी संघों एवं स्कूलों की बैठक ली गयी जिसमें आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के बारे में प्रेजेंटेशन के द्वारा जानकारी दी गयी।
आगामी महीने में होने वाली स्वच्छता रैंकिंग के प्रारूप की विस्तृत जानकारी भी दी गयी। इसके अतिरिक्त रहवासी संघों को गीला सुखा कचरा पृथक्कीकरण, होम कम्पोस्टिंग,गार्डन कम्पोस्टिंग एवं कॉलोनी में शौचालय बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
बैठक में आयुक्त के साथ उपयंत्री गुंजन सक्सेना, सिटी मिशन मैनेजर विशाल जगताप एवं डिवाइन और हैंड इन हैंड एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि, रहवासी संघ के दीपक मुन्हेकर, श्रवण व्यास, सुंदरसिंह चिलानी, सचिन,सौदानसिंह कुश्वाह, राजकंवरसिंह सेंधव, सुरेश रायचंदानी उपस्थित रहे।