अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची टिंकल शर्मा मर्डर केस से पूरा देश हिल गया है । इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । इसमें बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं रहे । सोनम कपूर, अक्षय कुमार, सनी लियोनी, अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर और रवीना टंडन ने ट्वीट किया है ।
अक्षय कुमार ने लिखा, ‘बच्ची टिंकल शर्मा के साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में जानकर दुख हुआ और गुस्सा भी आया । ये वैसा संसार नहीं है जो हम अपने बच्चों के लिए चाहते हैं । ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।’
सनी लियोनी लिखती हैं, ‘मुझे माफ करना टिंकल । इस संसार में अब इंसानियत बची ही नहीं है । भगवान ने तुम्हें इन सब से दूर कर दिया । तुम एक परी थी । हमें माफ करना ।’ अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘टिंकल शर्मा के बारे में सुनकर बुरा लगा । इस तरह की चीज करने के बारे में कोई सोच भी कैसे सकता है ।’
बता दें कि मासूम टिंकल शर्मा के पिता ने एक शख्स से 10000 रुपए उधार लिए थे। वह युवक टिंकल शर्मा के पिता को पैसे लौटाने के लिए धमकी दे रहा था। अगले ही दिन मासूम बच्ची टिंकल शर्मा घर से गायब हो गई। जब वह पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने गया तो पुलिसवालों ने रिपोर्ट नहीं लिखी। करीब 30 घंटे बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और फिर तीन दिन के बाद टिंकल शर्मा की लाश पुलिस ने बरामद की।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है । इनमें से एक आरोपी तो पहले ही रेप केस में सजा काट रहा था और बेल पर बाहर निकला था ।