देवास। एकेडमिक कान्वेंट स्कूल में टीचर हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जाने माने मेनेजमेंट गुरू रघुरामन सर ने विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखी जिसमें आपने कहा कि प्रायमरी टीचर ही सही मायने में बच्चों के भविष्य का निर्माता है।
साथ ही आज के दौर में बच्चों को आध्यात्म और संस्कार देने की शिक्षा पर जोर दिया। आपने कहा कि टीचर को समय समय पर बच्चों को मोटीवेट करते रहना चाहिये। शिक्षाविद निर्मल भटनागर द्वारा क्लास रूम मैनेजमेंट पर ट्रेनिंग दी गर्ई। कार्यक्रम में हाइकोर्ट एडव्होकेट मनोज श्रीवास्तव, प्राचार्य जोस पी वर्गिस, उप प्राचार्य मंजु मम्गेन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संध्या माधवानी ने किया।