छात्रा मयूरी उइके का किया सम्मान

सेंट थॉमस स्कूल, बालगढ़ स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस स्कूल बालगढ़ विद्यालय कि छात्रा मयूरी उइके ने NEET Exam 2019 में 59140 श्रेणी प्राप्त की विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया जिसमे संस्था के संचालक श्री साजू सेमुएल, संचालिका श्रीमती जेमी सेमुएल, प्राचार्य श्रीमती मंजू एस. पिल्लई, उप प्राचार्य श्री जीबी पप्पाचन एवं मयूरी उइके के परिवार के सदस्य उपस्थित रहें। सभी ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर मयूरी ने अपने विचार साझा किये व बताया की किस तरह उसने इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए प्रयास किये एवं साथ ही साथ विद्यार्थियों को टिप्स दिए। संस्था के सभी शिक्षकों ने बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply