देवास जिले के प्रभारी मंत्री माननीय जीतू पटवारी जी द्वारा पत्रकार वार्ता संपन्न हुई। पत्रकार वार्ता के दौरान माननीय प्रभारी मंत्री जी ने विगत 06 माह मे मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा किये गये कामो का लेखा-जोखा मीडिया के माध्यम से जनता के समक्ष रखा, उन्होंने कहा कि इस छोटे से कार्यकाल में कमलनाथ सरकार जनता के लिए पूरी तत्परता एवं सच्चाई के साथ काम करती रही।
चुनाव से पूर्व किए गए उनके वचन पत्र की करीब 100 बातें कमलनाथ सरकार ने इन 6 माहो में पूरी किया है। प्रदेश के किसान, नौजवान, महिला, कर्मचारी, बुजुर्ग अन्य सभी वर्गों के लिए अपने वचन पर कायम है कमलनाथ सरकार।
इस अल्प काल मे भी देश की सबसे बड़ी किसान कर्जा माफी योजना का लक्ष्य प्रथम चरण द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया, अब उन्हीं कामों को और बेहतर करने के लिये एवं जनता की बेहतरी के लिये प्रतिदिन वचनबद्ध है कमलनाथ सरकार।
प्रेस वार्ता के दौरान विधायक मनोज चौधरी, जिला कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम होलानी, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी आदि सभी वरिष्ठ कांग्रेसी गण उपस्थित रहे।