एमपीईबी ने लिस्ट तो की जारी पर मेंटेनेंस नहीं किया चुनाव के कारण
देवास। बारिश के पहले हर वर्ष एमपीईबी द्वारा शहर में लाइट का मेंटेनेंस किया जाता है ताकि बारिश में किसी प्रकार का कोई फाल्ट नहीं हो और अचानक लाइट न जाये। लेकिन इस वर्ष लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश सरकार ने सारे मेंटेनेंस पर रोक लगा दी थी।
क्योकि इस बार प्रदेश में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी तब से ही लाइट की समस्या हर जगह होने लगी। कई बार तो खुद कांग्रेस के कार्यक्रमो के दौरान भी लाइट चली गयी थी। जिसे बीजेपी ने कई बार मुद्दा भी बनाया और लोगो ने नाराजगी भी जाहिर की।
इन्ही बातों के कारण होने वाले लोकसभा चुनाव में कही काँगेस को नुकसान न हो जाये इस बात का ध्यान रखते हुए प्रदेश सरकार ने सारे मेंटेनेंस रुकवा दिए थे।
उस समय यदि मेंटेनेंस होता तो शहर में घण्टो – घण्टो लाइट की कटौती करना पड़ती है। जिससे होने वाले लोकसभा चुनाव में कही कांग्रेस का नुकसान न हो जाये यह डर प्रदेश सरकार को था। लेकिन चुनाव अपनी जगह होता है और मेंटनेंस अपनी जगह शायद यह बात प्रदेश सरकार भूल गयी थी। अभी प्रीमानसून की बारिश से आज देवास शहर 20% प्रभावित हुआ है और आगे तेज बारिश ओर हवा से जब पूरा शहर ही नही प्रदेश प्रभावित होगा तो उसका जिम्मेदार कोंन होगा।