सेन थाॅम एकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय योगादिवस सम्पन्न

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 21 जून शुक्रवार को पाँचवा अंतर्राष्ट्रीय योगादिवस मनाया गया। इस दिवस की शुरूआत में क्र्रीड़ा कोच राजीव श्रीवास्तव द्वारा योगादिवस का महत्तव बताया गया।
तत्पष्चात् विभिन्न प्रकार के योग एवं आसन किए गए। प्रत्येक योग एवं आसन के साथ उनसे होने वाले मानसिक एवं शारीरिक लाभ बताए गए। सूर्यनमस्कार, पद्मासन,ताड़ासन,षवासन, अनुलोम, विलोम भुजंगासन, कपालभाति जैसे विभिन्न आसन किए गए। ” ऊॅं ” का उच्चारण कर योगादिवस का समापन हुआ। विद्यालय में अवकाष होने की स्थिति में शिक्षकगणों द्वारा इस योगादिवस को सार्थकता दी गई। योगादिवस का संचालन प्राचार्य ललित कुमार गुलवाने के सान्निध्य में षिक्षिका कविता सालवी एवं खेल प्रषिक्षिका स्वाति षिंदे द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply