माॅक ड्रिल कर सी जी के विद्यार्थियों ने सीखी अग्नि सुरक्षा

गौरतलब है कि गुजरात अग्नि कांड के बाद प्रशासन ने शहर के कई शिक्षण संस्थानों पर निरीक्षण कर सभी संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किये थे। निर्देशानुसार सीजी ट्यूटोरियल्स पर फायर एस्केप लेडर (अग्नि सुरक्षा सीढ़ी) लगाई गई जिससे आपातकालीन स्थिति में विद्यार्थियों को आगमन और निर्गमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल गया है। फायर एजुकेशन के संबंध में व विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रविवार को फायर एक्सपर्ट की मौजूदगी में एक माॅक ड्रिल कराई गई जिसमें विद्यार्थियों को बच्चों को आग से बचने के उपाय बताए गए एवं अग्निशामक यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

फायर अलार्म बजने पर सभी विद्यार्थी अपनी कक्षा से बाहर आए, कुछ विद्यार्थी अग्नि सुरक्षा सीढी से बाहर आए, संस्था की बिल्डिंग खाली होने में ढाई मिनट का समय लगा। संस्था पर छः अग्निशामक यंत्र लगाए गए हैं। अग्निशामक यंत्र में तीन ए बी सी टाईप के मल्टीपरपस पाउडर बेस्ड लगाएं गए हैं।

एक फोम बेस्ड व दो सीओटू (कार्बन डाई ऑक्साइड ) बेस्ड यंत्र लगाए गए हैं। यह विभिन्न यंत्र हर प्रकार की अग्नि को बुझाने में सक्षम हैं।
साथ ही सभी विद्यार्थियों को इस बात की जानकारी इंस्टालर द्वारा दी गई है कि किस प्रकार की आग को बुझाने में कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयुक्त है।
संस्था के संचालक श्री आशीष गुप्ता ने बताया की बिजली मीटर के उपर फायर एक्सटिंग्यूशर बाॅल लगाई गई है जिससे मीटर मे आग लगने पर वह अपने आप ही फूट जाती है और आग बुझ जाती है। संस्था पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो हर माह अगनि व अन्य सुरक्षा पर विचार करेगी।

देखे वीडियो भी

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply