रामपुर में 6 साल की बच्ची 6 मई को गायब हो गई थी और अब उसका शव बरामद हुआ। जिसका रेप नाजिल नामक व्यक्ति ने किया था और बाद में उसे मार दिया था।
इस घटना के बाद रामपुर के कप्तान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा ने नाजिल का एनकाउंटर कर दिया । जिसमें नाजिल घायल हो गया है। वेसे रेप के आरोपी का एनकाउंटर देश में पहली बार हुआ है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से अपराधियों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी हैं। योगी सरकार इन एनकाउंटरों को अपनी उपलब्धि बताती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद से अब तक 3027 से ज्यादा एकाउंटर हो चुके हैं। इनमें से करीब 80 अपराधी मारे जा चुके हैं, जबकि करीब 850 अपराधी घायल हुए हैं।