केबिनेट मंत्री सज्जन सिह वर्मा द्वारा शहीद स्मारक का शिलान्यास किया

सोनकच्छ तहसील के ग्राम कुलाला के अमर शहीद संदीप यादव की स्मृति में बनने वाले शहीद स्मारक का शिलान्यास किया। मंत्री श्री वर्मा ने शहीद स्मारक का‍ भूमि पूजन शहीद संदीप के पुत्र रोहित यादव को साथ बैठाकर किया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, एसडीएम अंकिता जैन, श्री मनोज राजानी, पूर्व विधायक श्री कैलाश कुंडल व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में ग्राम कुलाला के नागरिकगण व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान देकर शहीद संदीप यादव ने मालवा और इस क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। शहीद की स्मृति में सुंदर व भव्य स्मारक का निर्माण होगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply