टोंकखुर्द। देवास जिले के कलेक्टर श्रीकांत पांडे के निर्देश पर एवं सहायक आयुक्त आबकारी विक्रम दीप सिंह सागर के मार्गदर्शन में आज आबकारी विभाग के द्वारा टोंक खुर्द में अवैध मदिरा के निर्माण एवं संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें ग्राम परदेसी पुरा ग्राम चौबारा ग्राम इलियास खेड़ी में कार्यवाही की गई।
जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 1 प्रकरण ज्ञात 5 प्रकरण अपराध पंजीबद्ध किया गए हैं इनमें एक आरोपी को मौके पर पकड़ा गया उक्त कार्रवाई में 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 4000 किलो ग्राम महुआ लहान 2 पेटी प्लेन मदिरा बरामद किया गया बरामद सामग्री का मूल्य लगभग 36000 की रुपए की बताई गई है आज की कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेंद्र सिंह कुशवाह अबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा संदीप सिंह चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद थे।