ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी में माॅक ड्रिल

ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी ईटावा में आपातकानीन स्थिती से निपटने हेतु फायर एक्सपर्ट धमैन्द्र सिंह ठाकुर की मौजूदगी मे एक माॅक ड्रिल कराई गई। जिस में विधार्थियों एवं स्टाॅफ को आग से बचने के उपाय एवं अग्निषायक यंत्र एवं उसके परिचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
माॅक ड्रिल के समय संस्था के अध्यक्ष सै. बारी, सी.ई.ओ. एस.पी.चैधरी, प्राचार्या संजीदा खान शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply