नुसरत जहां ने 19 जून को कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। वह पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद हैं साथ ही अभिनेत्रि भी है। मुस्लिम उलेमाओं को उनका मंगलसूत्र पहनना भी रास नहीं आया है। अब इस मामले में खुद नुसरत जहां ने सभी को करारा जवाब दिया है।
अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो जाति, धर्म और पंथ की सीमाओं से परे है। जहां तक मेरी बात है तो मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती हूं। ऐसे में उन लोगों को इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए कि मैं क्या पहनूं और क्या नहीं। आपका विश्वास पहनावे से परे होता है। सभी धर्मों के मूल्यवान सिद्धांतों में विश्वास करने और उन्हें मानना कहीं ज्यादा बड़ी बात है।