✍?जितेन्द्र दुबे(थाना बीएनपी) जिला देवास ( एम.पी.) की फेसबुक वॉल से….
यू कहा जाये की भगवान प्रत्यक्ष रूप से हम मे से किसी ने नही देखा लेकिन भगवान हमारे आस पास किसी ना किसी रूप मे उपस्थित होते हे आइये मे आपको कुछ भगवान के रूप दिखाता हू।
(1) प्रधान आरक्षक “जावेद भाई” (थाना बीएनपी) जिनके माध्यम से हमारी झुग्गी झोपड़ी के चार प्रतिभावान बच्चो का एडमीशन सेंटथॉम एकेडमी मे हुआ और एक बच्चे की स्कूल बस की सालाना फीस 6500 रु उनके द्वारा जमा की जावेगी।
(2)”हेँसी थॉमस मेडम” (संचालक सेंटथॉम स्कूल देवास) जिन्होने चार बच्चो का एडमिशन निशुल्क लिया एवं और भी बच्चो की मदद का आश्वासन दिया।
(3) अविनाश तिवारी जी अपना ड्रेसेस (नावेल्टी चौराहा) तिवारी जी जिन्होने इन चार बच्चो को अपनी दुकान से निशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध करवाई।
(4) सतीश अग्रवाल जी (विध्याश्री स्टेशनरी तीनबत्ती चौराहा देवास) द्वारा चारो बच्चो को निशुल्क पूरा कोर्स उपलब्ध कराया गया।
(5) उप निरीक्षक सोनल सिसोदिया मेडम थाना खातेगांव 1 बच्चे की स्कूल बस की फीस 6500 सालाना इनके द्वारा जमा की जावेगी।
बच्चो के माता पिता मजदूर वर्ग से हे उनका कहना हे ये लोग हमारे लिये भगवान का रूप है।
यह हमने जितेंद्र दुबे जी की फेसबुक वॉल से लिया है पर यह हकीकत है हम रोजमर्जा की जिंदगी में तो कुछ नही कर पाते है जिससे किसी गरीब का काम हो सके इसलिये कुछ इस तरह से काम कर कुछ लोगो का भला तो कर सकते है।